रूस : यूक्रेन बॉर्डर के पास पुल ढहने के बाद पटरी से उतरी ट्रेन, 7 लोगों की मौत….

मास्को, 02 जून रूस के ब्रायंस्क में रेलवे पुल ढहने की वजह से एक ट्रेन पटरी से डिरेल हो गई। इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हुई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ब्रायंस्क क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है। अधिकारियों ने रविवार को हुई इस घटना के पीछे ‘अवैध हस्तक्षेप’ को कारण बताया है।
ब्रायंस्क रीजन के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने जानकारी दी है कि हॉस्पिटल में भर्ती लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
रूसी राज्य समाचार एजेंसियों ने मेडिकल सोर्स का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों में लोकोमोटिव ड्राइवर भी है।
मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन ने टेलीग्राम पर बताया कि घटनास्थल पर लगभग 180 कर्मियों को तैनात किया गया था, जिनका फोकस घायल का पता लगाने और उसे बचाने पर था।
रूस के बाजा टेलीग्राम चैनल की रिपोर्ट, जो अक्सर कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं से प्राप्त जानकारी साझा करता है, के मुताबिक प्रारंभिक निष्कर्षों से पुल को उड़ाने का संकेत मिलता है। हालांकि, चैनल ने दावे का समर्थन करने के लिए सबूत नहीं दिए।
युद्ध की शुरुआत के बाद से ब्रायंस्क क्षेत्र पड़ोसी कुर्स्क और बेलगोरोड क्षेत्र के साथ बार-बार सीमा पार से गोलाबारी, ड्रोन हमलों और यूक्रेनी क्षेत्र से गुप्त घुसपैठ का सामना कर रहा है।
गवर्नर बोगोमाज ने कहा कि ट्रेन क्लिमोवो से मॉस्को जा रही थी। इस बीच वह ब्रायंस्क क्षेत्र के वायगोनिचस्की जिले में एक संघीय राजमार्ग के पास ढह गए पुल से टकरा गई। यह जिला यूक्रेनी सीमा से लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) दूर स्थित है।
वहीं, रूस-यूक्रेन संघर्षर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मास्को और कीव से युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर सहयोग करने का आह्वान किया है।
इस बीच रूस ने यूक्रेनी अधिकारियों के साथ सीधी बातचीत के दूसरे दौर का प्रस्ताव रखा है, जो अगले सप्ताह इस्तांबुल में होने वाला है।
हालांकि, यूक्रेन ने अभी तक सोमवार को प्रस्तावित वार्ता में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है, उसने कहा है कि उसे पहले रूस के प्रस्तावों की बारीकियों की समीक्षा करनी होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal