वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने 500 से अधिक लड़कियों से बनाये संबंध..

जमैका, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर टीनो बेस्ट अपने एक बयान के कारण विवादों में फंस सकते हैं। टीनो ने दावा किया है कि उनके अलग-अलग देशों में 500 से अधिक लड़कियों के साथ संबंध रहे है। टीनो ने अपने करियर में वेस्टइंडीज की ओर से 26 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले थे। वह कभी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं रहे हैं पर विदेशी दौरों में उन्होंने कई देशों में कई लड़कियों के साथ संबंध बनाए। ये खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘माइंड द विंडोज माई स्टोरी’ में किया है। इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने कहा, “मुझे लड़कियां पसंद हैं और लड़कियां भी मुझे पसंद करती थीं। मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा दिखने वाला गंजा आदमी हूं। एक क्रिकेटर के रूप में मैं जहां भी गया, मैंने लड़कियों से बात की, लड़कियों को डेट किया और लड़कियों के साथ संबंध बनाये। मुझे लगता है कि मैंने दुनिया भर में 500 से 650 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। वहीं बेस्ट ने अपनी पत्नी और बेटी के बारे में भी लिखा है है। उन्होंने लिखा, “मेरा पहला प्यार मेलिसा से मेरी एक खूबसूरत बच्ची हुई जिसका नाम तमनी था, लेकिन हमारे साथ चीजें खराब हो गईं। साथियों ने मुझसे कहा था कि एक बार जब मैं बारबाडोस के लिए विकेट लूंगा, तो वह मेरे लिए वापस आएगी। मैंने ऐसा ही किया था, पर वह वापस नहीं आई तो में गलत राह में पड़ गया। ऐस में अगर मुझे कोई लड़की पसंद आती, तो मैं उससे बात करता। चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने साथ ही लिखा, “मैं चुनता था कि मैं किसके साथ डेट करना चाहता हूं। मैं सप्ताहमें पांच या छह डेट पर जाता था, सभी अलग-अलग लड़कियों के साथ। मुझे उन्हें इधर-उधर घुमाना पड़ता था। एक दिन एक, दूसरे दिन दूसरे मैं जवान था और स्टायलिश जीवनशैली को पसंद करता था। मुझे सबसे सुंदर लड़कियाँ ऑस्ट्रेलिया में लगीं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal