अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ ने अनुराग कश्यप निर्देशित एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म ‘निशांची’ की घोषणा की…

मुंबई, 17 जून। अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ ने अनुराग कश्यप निर्देशित एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म ‘निशांची’ की घोषणा की है। अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियो ने घोषणा की है कि उनकी फ़िल्म ‘निशांची’ का प्रीमियर 19 सितम्बर को होने वाला है। अनुराग कश्यप निर्देशित यह फ़िल्म हालात को हूबहू पर्दे पर उतारने वाली और दमदार है, जिसे फ्लिप फ़िल्म्स के सहयोग से जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। ऐश्वर्य ठाकरे ने फ़िल्म निशांची से अभिनय की दुनिया में शानदार तरीके से कदम रखा है, जिसमें उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। इस फ़िल्म में दो ऐसे भाइयों की उलझी हुई ज़िंदगी को बखूबी दिखाया गया है, जिनकी राहें एक-दूसरे से जुदा हैं, और दिखाती है कि कैसे उनके फैसले उनकी किस्मत तय करते हैं।
अनुराग कश्यप ने बताया, “हमने निशांची की कहानी 2016 में लिखी थी। तब से, मैं इस फ़िल्म को ठीक वैसे ही बनाना चाहता था जैसे इसे होना चाहिए, और ऐसे स्टूडियो की तलाश में था, जिसे मुझ पर पूरा भरोसा हो। मुझे खुशी है कि अमेज़ॉन एमजीएम ने इसे पसंद किया, उन्होंने इस पर भरोसा जताया, और हमारे लिए एक मजबूत सहारा बन गए। सच कहूँ तो मेरी सभी फ़िल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और उन फ़िल्मों को बेहतरीन निर्माताओं और बेहतरीन स्टूडियो का भरपूर सहयोग मिला। निशांची इंसानी जज़्बातों को हूबहू बयां करने वाली कहानी है, जिसमें प्यार, वासना, सत्ता, जुर्म और सजा, धोखे, प्रायश्चित और इन सब के नतीजों को बखूबी दिखाया गया है। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे इतने अच्छे लोगों के साथ-साथ शानदार कलाकारों और सबसे खूबसूरत क्रू का साथ मिला, जिन्होंने इस कहानी को पर्दे पर ठीक वैसे ही उतारा, जैसा मैं चाहता था। अमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ की टीम के साथ काम करने का अनुभव सच में बेहद फायदेमंद और खूबसूरत रहा है। इस अनुभव ने फ़िल्म निर्माण के शुरुआती दिनों की मेरी यादें ताज़ा कर दी। हम बहुत उत्साहित हैं और थोड़ी घबराहट भी है, और अब हम इस सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फ़िल्म को दर्शकों तक पहुँचाने के लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं!”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal