देवनानी फ्रांस और जर्मनी की यात्रा के लिए रवाना…

जयपुर, 17 जून । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपनी फ्रांस और जर्मनी की सात दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार सुबह रवाना हुए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री देवनानी सुबह जयपुर से कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए और वहां से अपराह्न दो बजे फ्रांस की राजधानी पेरिस के लिए रवाना होंगे।
श्री देवनानी संसदीय प्रक्रिया और पद्धतियों के अध्ययन के लिए फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर जा रहे हैं। वह वहां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तहत संसदीय परंपराओं का अध्ययन करेंगे।
श्री देवनानी के इन दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले राजस्थान विधानसभा के अधिकारियों ने उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर और माला पहनाकर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal