जी-7 शिखर सम्मेलन: ट्रम्प के साथ अमेरिका लौट रहे हैं रुबियो…

वाशिंगटन, 17 जून। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जी7 शिखर सम्मेलन को तय समय से पहले छोड़कर वाशिंगटन लौट रहे हैं। सीएनएन न्यूज चैनल ने मंगलवार को विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि पश्चिम एशिया की स्थिति के कारण श्री ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन को तय समय से पहले छोड़कर सकते हैं। गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal