हर कॉल से पहले अमिताभ बच्चन की चेतावनी? जानिए कैसे हटाएं यह साइबर अलर्ट कॉलर ट्यून..

आजकल मोबाइल कॉल करते वक्त सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज लाखों लोगों के लिए झुंझलाहट की वजह बन गई है। टेलीकॉम कंपनियों की ओर से साइबर सुरक्षा अलर्ट देने के लिए एक कॉलर ट्यून ऐड की गई है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। यह संदेश सुनने के बाद कॉल लगती है, और तब तक कोई भी जरूरी कॉल तुरंत नहीं की जा सकती।
चेतावनी ऑडियो हर कॉल से पहले आती है, जिसमें कहा जाता है कि ‘देश में हर दिन 6000 से भी अधिक लोग साइबर अपराधियों के हाथों करोड़ों रुपये गंवा देते हैं…।’ यह संदेश जागरूकता बढ़ाने के लिए तो महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका बार-बार सुनाई देना और इससे सुनने की मजबूरी ने आम यूजर्स को परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग कर रहे हैं, और कई लोगों ने इसके खिलाफ आरटीआई भी फाइल की है।
याद दिला दें, इससे पहले कोरोना काल में भी जब कॉल से पहले कोरोना से जुड़ी चेतावनी सुनाई जाती थी, तब भी कई लोग इससे नाराज और परेशान हुए थे। तब सरकार ने कुछ समय बाद इस कॉलर ट्यून को हटा लिया था। अब साइबर सुरक्षा से जुड़ी चेतावनी पर भी वैसा ही माहौल बन गया है।
इस कॉलर ट्यून का मकसद लोगों को जागरूक करना है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें, अनजान नंबर से आई कॉल्स पर निजी जानकारी साझा ना करें और किसी को भी OTP ना बताएं। यह मेसेज लगभग 30 सेकंड का होता है और बार-बार सुनना लोगों को काफी इरीटेट कर देता है, खासकर तब जब समय कम हो या कॉल इमरजेंसी हो।
इस तरह हटा सकते हैं कॉलर ट्यून
सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया है कि इस कॉलर ट्यून को आसानी से हटाया जा सकता है। पोस्ट में कहा गया है, जब कॉलर ट्यून शुरू होती है, उस समय अपने फोन का कीपैड खोलें और ‘1’ दबाएं। ऐसा करते ही चेतावनी बंद हो जाती है और कॉल सीधे लग जाती है। यह भी कहा गया है कि ‘0’ या ‘8’ दबाने से भी यह मेसेज स्किप किया जा सकता है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal