Sunday , November 23 2025

एमएलसी 2025: मिशेल ओवेन का अर्धशतक, वाशिंगटन फ्रीडम की एमआई न्यूयॉर्क पर जीत…

एमएलसी 2025: मिशेल ओवेन का अर्धशतक, वाशिंगटन फ्रीडम की एमआई न्यूयॉर्क पर जीत…

न्यू यॉर्क, 23 जून । मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के 11वें मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ फ्रीडम ने सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, तीसरी हार के साथ एमआई न्यूयॉर्क चौथे पायदान पर है।

डलास में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम को क्विंटन डी कॉक और मोनांक पटेल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी के बीच 6.1 ओवरों में 70 रन की साझेदारी हुई। मोनांक ने 20 गेंदों में 32 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए।

इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। क्विंटन डी कॉक इस पारी में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 34 गेंदों में 2 छक्कों और सात चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली।

निकोलस पूरन 30 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 24 गेंदों में तूफानी 42 रन बनाए। उनकी पारी में एक छक्का और पांच चौके शामिल थे।

विपक्षी टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन और इयान हॉलैंड ने एक-एक शिकार किया।

इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम ने चार गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। मिशेल ओवेन ने रचिन रविंद्र के साथ 2.5 ओवरों में 45 रन जोड़े। रचिन 10 रन बनाकर आउट हुए।

मिशेल ओवेन ने 26 गेंदों में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 60 रन जड़े, जबकि मार्क चैपमैन ने 32 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा जैक एडवर्ड्स ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट, नवीन-उल-हक और सनी पटेल ने दो-दो शिकार किए।

सियासी मियार की रीपोर्ट