Sunday , November 23 2025

फिल्म कुबेरा की टीम ने हैदराबाद में फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया…

फिल्म कुबेरा की टीम ने हैदराबाद में फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया…

हैदराबाद, 24 जून। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा की टीम ने यहां फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया।

शेखर कम्मुला निर्देशित फिल्म कुबेरा में धनुष,नागार्जुन अक्किनेनी,रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अहम भूमिका है। श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने किया है। विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ सह निर्माता हैं। फिल्म कुबेरा 20 जून को रिलीज हुयी है। फिल्म कुबेरा ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में करीब 50 करोड़ की कमाई कर ली है।फिल्म कुबेरा की टीम ने यहां फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया है।

धनुष ने फिल्म की खासियत पर बोलते हुए कहा कि सुपरहीरो वाली फिल्मों के जमाने में कुबेरा एक इंसानी इमोशन्स से भरी चमत्कारी फिल्म है। उन्होंने कहा ,आजकल की बड़ी फिल्मों में उड़ते सुपरहीरो, हाई-फाई वीएफएक्स और आंखों को चकाचौंध करने वाले सीन होते हैं लेकिन कुबेरा में न कोई उड़ता है, न लेज़र फेंकता है ,यहां बस रियल लोग हैं और रियल जज़्बात।

धनुष ने शेखर कुम्मला को संबोधित करते हुये कहा, यह फिल्म बहुत ज़रूरी है सर। मैं इसमें हूं, इसलिए नहीं कह रहा। सच में मुझे लगता है कि बहुत से फिल्ममेकर्स और दर्शक आपका शुक्रिया अदा करेंगे। शेखर सर, आपने इस दौर में एक चमत्कार कर दिखाया है।

शेखर कम्मुला ने दर्शक और अपनी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुबेरा हमेशा से उनके लिए एक ऐसी फिल्म थी जो सच्चे लोगों और सच्ची फीलिंग्स पर बनी हो। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सफलता साबित करती है कि आज भी दर्शक दिल से जुड़ी कहानियों को पसंद करते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट