Sunday , November 23 2025

मोदी सरकार ने किया अर्थव्यवस्था का बंटाधार: कांग्रेस…

मोदी सरकार ने किया अर्थव्यवस्था का बंटाधार: कांग्रेस…

नई दिल्ली, 24 जून कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है और जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने देश की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और
नोटबंदी से शुरू होकर देश के लोगों पर हर वर्ष नए प्रयोग हो रहे हैं। जनता को नित नए तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बचत खातों से मिलने वाली ब्याज दरें 25 वर्ष के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे बुजुर्गों और आम नागरिकों की जेब पर सीधा वार हो रहा है। बैंकों ने अपने दरवाज़ों को पहले ही आम लोगों के लिए बंद कर रखा है। इसके बाद तो वे केवल बेहद अमीर पूंजीपति मित्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की जनता की ख़ुशहाली प्रधानमंत्री की पहली ज़िम्मेदारी है लेकिन सरकार पूंजीपतियों की संपत्ति को बढ़ाने के लिए देश की जनता के धन को शेयर मार्केट के माध्यम से कंपनियों की ओर ही मोड़ने में व्यस्त हैं।
श्री रमेश ने कहा कि यह देश की जनता के प्रति बहुत बड़ा अन्याय और धोखा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट