पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेंगे अभिषेक बनर्जी!…

मुंबई, 25 जून। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी सिल्वर स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। फिल्म स्टोलेन में अपने शानदार अभिनय के लिए सराहे गए अभिषेक बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पुलिस की यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं और पूरे जोश में मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर ने तुरंत उनके फैंस का ध्यान खींचा और सब सोच में पड़ गए, क्या हमारा फेवरेट ‘जना’ अब एक सख्त पुलिस वाले का रोल निभाने जा रहा है। हालांकि अभिषेक की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “हां, अभिषेक जल्द ही ऑन-स्क्रीन एक पुलिस अफसर के रूप में नज़र आएंगे। अपने विविध और गहराई वाले किरदारों के लिए मशहूर अभिषेक बनर्जी इस बार एक दमदार और गंभीर रोल में नज़र आ सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स अभी तक सीक्रेट रखी गई हैं, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल फैंस उन्हें इस नए अंदाज़ में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal