‘सैयारा’ को लेकर नए कलाकारों के साथ फिल्म बनाने का ख्याल छोड़ दिया था : मोहित सूरी…

मुंबई, 08 जुलाई । बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने नए कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का विचार ही छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें ऐसे डेब्यू कलाकार नहीं मिल रहे थे जिनमें अभिनय की क्षमता हो।
यशराज फिल्म्स ने आज फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने खुलासा किया है कि उन्हें सैयारा को लेकर दर्शकों से मिल रहे प्यार से बहुत खुशी और विनम्रता का अनुभव हो रहा है, क्योंकि एक समय ऐसा था जब उन्होंने नए कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का विचार ही छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें ऐसे डेब्यू कलाकार नहीं मिल रहे थे जिनमें अभिनय की क्षमता हो। लेकिन जब उन्हें अहान पांडे और अनीत पड्डा मिले, तब उन्हें विश्वास हुआ कि ये दोनों उनके विज़न पर खरे उतर सकते हैं।
मोहित सूरी ने कहा, “यदि मुझे अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे काबिल कलाकार नहीं मिले होते, तो मैं ‘सैयारा’ बनाता ही नहीं। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि मैं किसी और प्रोजेक्ट पर काम करने का सोच रहा था, तभी मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स से हुई जो एक युवा प्रेम कहानी की तलाश में थे और अहान व अनीत को एक फिल्म के लिए तैयार कर रहे थे।”
मोहित सूरी ने कहा,,“जब आप नए कलाकारों के साथ प्रेम कहानी बनाते हैं, तो जरूरी है कि उनमें वो अभिनय क्षमता हो, जो कहानी की भावनात्मक गहराई को सही तरीके से पेश कर सके। कोई भी नहीं उम्मीद करता कि डेब्यूटेंट्स रणबीर कपूर या आलिया भट्ट जैसी परिपक्वता दिखाएं, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर अपना प्रभाव दिखाना आना चाहिए। मुझे शुरुआत में ऐसे डेब्यू कलाकार नहीं मिल रहे थे, जिनमें वो मासूमियत और गहराई हो। इसलिए मैंने स्क्रिप्ट को स्टार-फेस के साथ बनाने का विचार कर लिया था।”
मोहित सूरी ने कहा,, “मैंने स्क्रिप्ट को कॉमर्शियल चेहरों के साथ जोड़ने का निर्णय ले लिया था। लेकिन इस दौरान स्क्रिप्ट पर काम करने में समय लग गया, और मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स से हुई। जब मैंने अहान और अनीत के ऑडिशन देखे, तो मैंने उनके साथ समय बिताया ताकि उनकी अभिनय, इंटेलेक्चुअल और इमोशनल डेप्थ को परख सकूं। मैं हैरान था कि ये दो नए चेहरे कितने समर्पण और अभिनय क्षमता के साथ तैयार हैं। यह आज के समय में दुर्लभ है, और यह मेरे लिए बहुत रिफ्रेशिंग अनुभव है।मुझे खुशी है कि मुझे ये दोनों कलाकार मिले, क्योंकि मैं यह फिल्म उसी तरह बना रहा हूं जैसी यह बनने के लिए लिखी गई थी। फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई, को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal