एसीसी की बैठक में वर्चुअली भाग लेगा बीसीसीआई…

दुबई, 25 जुलाई। एशियाई क्रिकेट परिषद के संबंध में सस्पेंस खत्म होता हुआ दिख रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ढाका में होने वाली बैठक में वर्चुअली तौर पर हिस्सा लेने को तैयार है। हालांकि, बीसीसीआई ने शुरू में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का बहिष्कार किया था लेकिन अब वह वर्चुअल बैठक के लिए मान गया है।
एशिया कप 2025 के आयोजन स्थल को लेकर गतिरोध निश्चित रूप से चर्चा में आएगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में मैदान होने के कारण ये एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है।
मेजबानी की दौड़ में दूसरा देश श्रीलंका है क्योंकि भारत बांग्लादेश की यात्रा नहीं करेगा। एसीसीसी सूत्र ने पीटीआई से कहा कि, बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से करेंगे जो एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य हैं। एशिया कप के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लिया जाना है इसलिए बीसीसीआई ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेने का फैसला किया है।
बीसीसीआई ने अगस्त में अपने बांग्लादेश दौरे को पहले ही स्थगित कर दिया है। उसने पहले महाद्वीपीय संस्था से आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया था। राजनीतिक अशांति और स्थिर सरकार के अभाव के कारण भारतीय बोर्ड बांग्लादेश की यात्रा को लेकर संशय में है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal