200 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी सैयारा…

मुंबई, 27 जुलाई यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने भारतीय बाजार में 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है।इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अहान और अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘सैयारा ‘ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 172. 75करोड़ की कमाई की थी।वहीं, आठवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ का कारोबार किया। अब नौवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सितारे सैयारा ने नौवें दिन 26.5 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म सैयारा ने भारतीय बाजार में 217 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal