और 90 दिनों के लिए टैरिफ रोक बढ़ा सकते हैं चीन-अमेरिका…

वाशिंगटन, 29 जुलाई । साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) ने रविवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार से स्टॉकहोम में शुरू होने वाली व्यापार वार्ता में बीजिंग और वाशिंगटन अपने टैरिफ संघर्ष विराम को 90 दिनों के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इससे पहले 12 मई को दोनों देशों ने परस्पर कर (रेसिप्रोकल टैरिफ) को कम करने के लिए एक समझौते पर सहमति व्यक्त की थी। तब दोनों देश 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 115% कम करने पर सहमति जताई थी।
12 मई को पहली बार 90 दिनों के लिए लगी थी रोक : अमेरिका ने अबतक चीन से आने वाले सामानों पर 145% का टैरिफ लगा रखा था, वो अब 90 दिनों के लिए कम होकर 30% ही रह जाएगा। वहीं चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% का टैरिफ लगा रखा था, जो कम होकर केवल 10% पर आ जाएगा। मालूम हो कि अमेरिका-चीन ने पहली बार 12 मईको चैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal