Sunday , November 23 2025

ऑस्ट्रेलिया : भारतवंशी युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला…

ऑस्ट्रेलिया : भारतवंशी युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला…

मेलबर्न, 29 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया में कुछ किशोरों ने भारतवंशी युवक सौरभ आनंद पर धारदार हथियार से क्रूरता के साथ हमला कर दिया। इसमें उन्हें गंभीर चोट पहुंची और उनका हाथ भी लगभग कट गया। सौरभ पर हमले के आरोप में कई किशोर पकड़े गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स व पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय सौरभ आनंद 19 जुलाई को मेलबर्न के अल्टोना मीडोज में सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के एक दवाखाने से दवाइयां लेने के बाद घर जा रहे थे। तभी किशोरों ने पीछे से उनपर हमला कर दिया। द एज समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने सौरभ पर हमला करने से पहले उन्हें जमीन पर गिरा दिया। एक किशोर आनंद की जेबों में हाथ डाला हुआ था और कीमती सामान ढूंढ़ रहा था। एक और हमलावर ने उनके सिर पर तब तक घूंसे मारे, जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गए। तीसरे किशोर ने एक चाकू निकाला और उनके गले पर रख दिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट