फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का पहला गाना ‘तड़पा’ रिलीज़…

मुंबई, 01 अगस्त । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की आने वाली फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का पहला गाना ‘तड़पा’ रिलीज़ हो गया है। फिल्म दिल मद्रासी सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और मशहूर फिल्मकार ए.आर. मुरुगदॉस की पहली कोलैबोरेशन है। अमरन की सफलता के बाद शिवकार्तिकेयन अब मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं।इसी बीच फिल्म का पहला गाना ‘तड़पा’ रिलीज़ हो गया है, जो अपने धमाकेदार बीट्स के साथ हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देने का वादा करता है।
‘तड़पा’ एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जो डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए तैयार है। इसमें शिवकार्तिकेयन अपने दमदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं, जो यकीनन एक नया ट्रेंड शुरू कर सकते हैं। गाने की एनर्जी को और ऊंचा उठाया है अनिरुद्ध रविचंदर के जादुई म्यूज़िक कंपोज़िशन ने।फिल्म की विज़ुअल्स की ज़िम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलामोन के हाथों में है, जबकि दमदार म्यूज़िक देंगे अनिरुद्ध रविचंदर, जो वाय दिस कोलावेरी दी, बिस्ट, विक्रम, जवान, लियो जैसी सुपरहिट धुनों के लिए मशहूर हैं। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस निर्देशित कर रहे हैं, जो गजनी और हॉलिडे जैसी हिट फिल्मों में एक्शन और सामाजिक मुद्दों को बखूबी जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बन रही ‘दिल मद्रासी’ को श्री लक्ष्मी मूवीज़ प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में रुक्मिणी वसंथ ,विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत भी नजर आएंगे। दिल मद्रासी 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal