सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ से जुड़ी गौरी टोंक,निभाएंगी ‘नंदिता मेहता’ का किरदार…

मुंबई, 01 अगस्त। अभिनेत्री गौरी टोंक सोनी सब के शो ‘इत्ती सी खुशी’ में ‘नंदिता मेहता’ का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सोनी सब का आगामी शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी संवेदनशील कहानी, दिल छू लेने वाले प्रोमो और दमदार कलाकारों की टीम के कारण चर्चा में है। दर्शक इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस शो में अनुभवी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री गौरी टोंक भी जुड़ गई हैं। अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली गौरी इस शो में नंदिता मेहता की अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी, जो सुहास (वरुण बडोला) और अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की जिंदगी पर गहरा असर डालेगी।
अपने किरदार और शो से जुड़ने को लेकर गौरी टोंक ने कहा, “जब मैंने पहली बार ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी सुनी, तो इसकी सादगी और भावनात्मक गहराई ने मुझे तुरंत आकर्षित किया। यह शो शोरगुल वाला नहीं है, बल्कि बहुत ही कोमल, सच्चा और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। नंदिता मेहता का मेरा किरदार बाहर से तो बेहद सुलझा हुआ लगता है, लेकिन भीतर ही भीतर वह लगातार चिंता और ज्यादा सोचने की आदत जैसी भावनाओं से जूझती रहती है। सालों से चले आ रहे भावनात्मक तनाव और डर ने उसकी जिंदगी पर असर डाला है। शो में दर्शक देखेंगे कि वह इन सबका सामना कैसे करती है।” ‘इत्ती सी खुशी’ जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal