अमेरिका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान पर भारत से भी कम टैरिफ लगाया, देखिए पूरी लिस्ट…

वाशिंगटन, 01 अगस्त । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस समय से सत्ता संभाली है, वो टैरिफ को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. अब इसी के चलते एक बार फिर ट्रंप ने 92 देशों पर टैरिफ का चाबुक चला दिया है. ट्रंप की टैरिफ की मार सबसे ज्यादा सीरिया पर पड़ी है. सीरिया पर 41% टैरिफ लगाया गया है. वहीं, जहां भारत पर ट्रंप ने 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश पर 20% और अफगानिस्तान पर 15% टैरिफ लगाया है.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ देखें तो उसपर भी भारत से कम टैरिफ लगाया गया है. अमेरिका ने पाकिस्तान पर 19% दर लगाया है. हालांकि, जब अप्रैल के महीने में ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया था उस समय पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाया गया था. जिसमें अब 10 प्रतिशत की राहत दे दी गई है. चलिए इसी बीच अब उन 5 देशों के नाम जान लेते हैं जिन्हें सबसे ज्यादा ट्रंप के टैरिफ की मार झेलनी पड़ रही है.
किन देशों पर लगा सबसे ज्यादा टैरिफ
देश टैरिफ
सीरिया 41%
लाओस 40%
म्यांमार 40%
स्विट्ज़रलैंड 39%
ईराक/सर्बिया 35%
दर्जनों देशों पर लगा 15% टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन भी कर दिए हैं. हालांकि, ट्रंप ने पहली बार टैरिफ लगाने का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले भी 2 अप्रैल को ट्रंप ने एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया गया था. उस समय भी उन्होंने 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था.
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को ऐलान किया था कि अमेरिका में आने वाले सामानों पर “यूनिवर्सल” टैरिफ 10% पर ही रहेगा, जो 2 अप्रैल को लागू किया गया था. लेकिन यह 10% की दर सिर्फ उन देशों पर लागू होगी जिनके साथ अमेरिका का व्यापार सरपल्स (SURPLUS) में है – वे देश जिनके साथ अमेरिका अपने आयात से ज्यादा निर्यात करता है.
इसी के बाद अब 15% की दर उन देशों के लिए नई टैरिफ सीमा होगी जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है. लगभग 40 देश इस नए 15% टैरिफ का भुगतान करेंगे.एक दर्जन से ज्यादा देशों की टैरिफ दरें 15% से ज्यादा हैं.
चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट
देश अप्रैल टैरिफ रेट अगस्त टैरिफ रेट
भारत 26% 25%
पाकिस्तान 29% 19%
अफगानिस्तान – 15%
बांग्लादेश 37% 20%
अल्जीरिया 30% 30%
अंगोला 32% 15%
बोलिविया – 15%
बोस्निया और हर्जेगोविना 35% 30%
बोत्सवाना 37% 15%
ब्राज़ील – 10%
ब्रुनेई 24% 25%
कंबोडिया 49% 19%
कैमरून 11% 15%
चाड 13% 15%
कोस्टा रिका – 15%
आइवरी कोस्ट (Côte d’Ivoire) 21% 15%
कांगो – 15%
इक्वाडोर – 15%
यूरोपीय संघ (EU) 20% 0%15%
इक्वेटोरियल गिनी 13% 15%
फॉकलैंड द्वीप 41% 10%
फिजी 32% 15%
घाना – 15%
गुयाना 38% 15%
आइसलैंड – 15%
इंडोनेशिया 32% 189%
इराक 39% 35%
इज़राइल 17% 15%
जापान 24% 15%
जॉर्डन 20% 15%
लाओस 48% 40%
लेसोथो 50% 15%
लीबिया 31% 30%
लिकटेंस्टीन 37% 15%
कज़ाखस्तान 27% 25
मलेशिया 24% 19%
मॉरीशस 40% 15%
म्यांमार 44% 40%
न्यूज़ीलैंड – 15%
दक्षिण अफ्रीका 30% 30%
दक्षिण कोरिया 25% 15%
श्रीलंका 44% 20%
स्विट्ज़रलैंड 31% 39%
सीरिया 41% 41%
ताइवान 32% 20%
थाईलैंड 36% 19%
तुर्की – 15%
यूनाइटेड किंगडम – 10%
वियतनाम 46% 20%
कब लागू होगा टैरिफ?
पहले ऐलान किया गया था कि नई टैरिफ व्यवस्था शुक्रवार यानी 1 अगस्त से लागू होगी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसके बजाय, टैरिफ 7 अगस्त को लागू किए जाएंगे ताकि सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग को नए शुल्क वसूलने के लिए जरूरी बदलाव करने के लिए समय मिल सके.
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal