Sunday , November 23 2025

कैप्टन्स कप 2025 में देश के बेहतरीन फाइटर्स करेंगे आमना-सामना…

कैप्टन्स कप 2025 में देश के बेहतरीन फाइटर्स करेंगे आमना-सामना…

कोलकाता, 02 अगस्त जंग का मैदान तैयार है और देश के कोने-कोने से आए योद्धा भारत के सबसे रोमांचक मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट — चौथे ट्रान्ज़िएंट कैप्टन्स कप 2025 — के लिए कमर कस चुके हैं, जो 15 से 17 अगस्त तक सिल्वर पॉइंट स्कूल, कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है। नेशनल कॉम्बैट स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनसीएसएफ) द्वारा माइक्स मार्शल आर्ट्स के सहयोग से आयोजित इस संस्करण में इस बार पहले से कहीं अधिक ऊर्जा, प्रतिभा और दृढ़ निश्चय देखने को मिलेगा। मुंबई से असम, दार्जिलिंग से बैरकपुर तक, देशभर की 12 दमदार टीमें कोलकाता में एकत्र होंगी और किकबॉक्सिंग, क्योकुशिन कराटे और ब्राज़ीलियन जिउ-जित्सु जैसी विविध कॉम्बैट शैलियों में मुकाबला करेंगी। भाग लेने वाले प्रमुख एकेडमीज़ में शामिल हैं – कॉम्बैटन्ट स्पोर्ट्स अकादमी (मुंबई), अन्बुज़ कॉम्बैट क्लब (दार्जिलिंग), राइनो एमएफसी (असम), ग्लैडिएटर अकादमी (बैरकपुर)। वहीं, कोलकाता की ओर से माइक्स मार्शल आर्ट्स, अल्फा फिटनेस एंड सेल्फ डिफेंस, बैटलबोर्न वॉरियर स्पोर्ट्स, द कॉम्बैट जिम, क्रैटोज़ कॉम्बैट, फिटक्लब कॉम्बैट और ओयामा डोजो जैसे प्रतिष्ठित क्लब अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। “इस वर्ष हम सिर्फ एक टूर्नामेंट की मेज़बानी नहीं कर रहे — हम देशभर में मार्शल उत्कृष्टता का उत्सव मना रहे हैं,” माइक्स मार्शल आर्ट्स के संस्थापक सेंसाई मयूख बनर्जी ने कहा। “भारत भर से आई हुई सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। दर्शकों को देखने को मिलेगा दमदार स्ट्राइक्स, रोमांचक सब्मिशन और वह जज़्बा जो सच्चे योद्धाओं की पहचान होता है।” सौ से अधिक शीर्ष स्तर के प्रतियोगियों के भाग लेने की उम्मीद के साथ, कैप्टन्स कप भविष्य के दिग्गजों के लिए एक लॉन्चपैड बना हुआ है, साथ ही महिलाओं की भागीदारी और युवाओं के विकास को भी बढ़ावा दे रहा है। शीर्ष प्रायोजक ट्रान्ज़िएंट डेटा टेक्नोलॉजीज़, बैंकिंग पार्टनर यूको बैंक, आईटीसी लिमिटेड और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर एलबीडी रिसॉर्ट्स के सहयोग से यह संस्करण पहले से कहीं अधिक भव्य, साहसिक और यादगार होने वाला है।

सियासी मियार की रीपोर्ट