फ़िल्म निशांची का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज…

मुंबई, 02 अगस्त। एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया ने आज अपनी आगामी फिल्म निशांची का धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया है। अजय राय और रंजन सिंह द्वारा जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म निशांची एक रोमांचकारी क्राइम ड्रामा है, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। निशांची से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। वह इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं। फिल्म निशांची दो भाइयों की कहानी है, जो दिखने में एक जैसे हैं लेकिन जिंदगी में बिल्कुल अलग रास्तों पर चलते हैं, और जिनके फैसले उनकी तक़दीर तय करते हैं।इस फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। फिल्म निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal