Sunday , November 23 2025

इज़रायल ने यमन से दागे गए ड्रोन को रोका….

इज़रायल ने यमन से दागे गए ड्रोन को रोका....

यरूशलम/सना, 05 अगस्त। इज़रायल की सेना ने यमन से उसके क्षेत्र की ओर दागे गए एक ड्रोन को रोक दिया है। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी इज़रायल के बेनी नेत्ज़ारिम में सायरन यमन से प्रक्षेपित एक ड्रोन की घुसपैठ के कारण सक्रिय हो गए। बयान में यह भी कहा गया है कि ड्रोन को रोक लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यमन के हूती समूह ने रविवार शाम कहा कि उन्होंने दिन में पहले तीन ड्रोन का इस्तेमाल करके इज़रायल को निशाना बनाया था।

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने समूह द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि दो ड्रोन ने तेल अवीव और अश्कलोन शहरों में दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जबकि तीसरे ड्रोन ने बंदरगाह शहर ऐलात को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि ये हमले गाज़ा में फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में थे। उन्होंने आगे कहा कि समूह के हमले ”गाज़ा पर आक्रमण बंद होने और नाकाबंदी हटने तक” जारी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती समूह गाज़ा में चल रहे इज़रायल-हमास युद्ध के बीच फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का हवाला देते हुए नवंबर 2023 से लाल सागर में इज़रायल और उससे जुड़े जहाजों को निशाना बना रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट