अदिति राव हैदरी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मिलेगा ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’.

मुंबई, 09 अगस्त । बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जायेगा।
अदिती राव आईएफएफएम 2025 में शिरकत करने जा रही हैं।अदिति एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने हर मंच और मीडियम पर अपनी अदाकारी से पहचान बनाई है,चाहे वह मेनस्ट्रीम हो या इंडिपेंडेंट सिनेमा, ओटीटी हो या थियेटर, और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं में भी उन्होंने कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। उनके इसी बहुआयामी योगदान को सराहते हुए, उन्हें ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
अदिति राव हैदरी ने इस अवसर पर कहा, “मेलबर्न के इस खास फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट ऑफ ऑनर बनना और ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ पाना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। मेलबर्न हमेशा से ही बहुत प्यार और अपनापन देने वाला शहर रहा है। यहां आकर सिनेमा के इतने जुनूनी दर्शकों के बीच खुद को सम्मानित होते देखना बेहद खास अनुभव है। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं उन सभी कलाकारों और सिनेप्रेमियों से मिलने का और इस फेस्टिवल की उर्जा को महसूस करने का।”
फेस्टिवल की डायरेक्टर मीतू भौमिक लैंगे ने कहा, “अदिति राव हैदरी, शालीनता और कला की सच्ची मिसाल हैं। उनका हर किरदार उनकी बहुमुखी प्रतिभा और गहराई को दर्शाता है। हम बेहद खुश हैं कि वह आईएफएफएम 025 का हिस्सा बन रही हैं और हम उन्हें ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित करेंगे। उनकी मौजूदगी इस साल के आयोजन को और भी यादगार बना देगी।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal