Sunday , November 23 2025

मेघा चक्रवर्ती ने स्टार प्लस के रक्षाबंधन स्पेशल में शामिल होने पर जताई खुशी…

मेघा चक्रवर्ती ने स्टार प्लस के रक्षाबंधन स्पेशल में शामिल होने पर जताई खुशी…

मुंबई, 09 अगस्त। अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने स्टार प्लस के रक्षाबंधन स्पेशल शो में शामिल होने पर खुशी जतायी है। इस बार स्टार प्लस ने रक्षाबंधन को अपने खास अंदाज़ में मनाया ‘स्टार परिवार बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग’ के साथ। इस मजेदार और रंग-बिरंगे सेलिब्रेशन में ड्रामा, डांस और दोस्ती का पूरा तड़का देखने को मिला। इस खास मौके पर स्टार परिवार के सदस्य एक साथ जुटे और शुरू हुई झनक के लिए ‘परफेक्ट भाई’ की तलाश।
नए शो ‘इशानी’ में लीड रोल निभा रहीं मेघा चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “मुझे स्टार परिवार से मिलवाया गया और सभी ने बहुत अच्छे से स्वागत किया। रक्षाबंधन के इस इवेंट में हम सब मिलकर झनक के लिए अच्छा भाई ढूंढ रहे थे। क्योंकि मैं झनक की मौसी हूं, तो मेरा भी यही मकसद था। सभी अपने भाई-बहन की कहानियां शेयर कर रहे थे, जो बहुत प्यारा लगा।”
मेघा ने कहा, “सबसे मिलना बहुत अच्छा लगा। मैंने परफॉर्म नहीं किया, लेकिन सभी से बातचीत करके दिल खुश हो गया। अब मैं स्टार परिवार का हिस्सा बन गई हूं और मुझे बहुत खुशी है। उम्मीद है अगली बार फिर सब मिलेंगे और नई कहानियां लेकर आएंगे।” स्टार परिवार बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग 09 अगस्त, शाम 7 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट