Sunday , November 23 2025

गाजा में इज़राइली हमले में पूर्व फ़िलिस्तीनी फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल-ओबैद की मौत…

गाजा में इज़राइली हमले में पूर्व फ़िलिस्तीनी फुटबॉल खिलाड़ी सुलेमान अल-ओबैद की मौत…

फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और “फ़िलिस्तीनी पेले” के नाम से मशहूर सुलेमान अल-ओबैद की इज़राइली गोलीबारी में मौत हो गई। फ़िलिस्तीनी फ़ुटबॉल संघ (पीएफए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

संघ के अनुसार, 41 वर्षीय अल-ओबैद को बुधवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में तब निशाना बनाया गया, जब वे मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे लोगों के बीच मौजूद थे। गाजा इस समय भीषण खाद्य संकट से जूझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने पिछले महीने बताया था कि मई के अंत से अब तक इज़राइली बलों ने खाद्य सहायता लेने की कोशिश कर रहे 1,300 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को मार दिया है।

चमकदार करियर
गाजा के खदामात अल-शाती क्लब के पूर्व स्टार खिलाड़ी अल-ओबैद ने फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय टीम के लिए 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। अपने लंबे करियर में उन्होंने 100 से अधिक गोल दागे और फ़िलिस्तीनी फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शुमार हुए। मिडफील्डर के तौर पर उन्होंने वेस्ट बैंक स्थित अल-अमारी यूथ सेंटर क्लब के लिए भी खेला। वेस्ट बैंक पर 1967 से इज़राइल का कब्ज़ा है।

यात्रा पर पाबंदी की घटना
साल 2010 में, वेस्ट बैंक में रहते हुए, अल-ओबैद उन छह गाजा के खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें जॉर्डन सीमा पर “सुरक्षा कारणों” से मौरितानिया में होने वाले एक मैत्री मैच के लिए यात्रा करने से रोक दिया गया था। इज़राइली अधिकारियों का कहना था कि इन खिलाड़ियों ने वेस्ट बैंक में खेलने के लिए विशेष परमिट का नवीनीकरण नहीं कराया था।

उस समय अल-ओबैद ने एएफपी से कहा था, “जब मैंने सुना कि हमें यात्रा से रोका जाएगा तो मुझे बेहद निराशा हुई, क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी राष्ट्रीय जर्सी पहने। हम चाहते हैं कि हम और हमारे परिवार स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकें, जैसे दुनिया भर के अन्य खिलाड़ी करते हैं।”

व्यक्तिगत जीवन और युद्ध का असर
गाजा सिटी में जन्मे अल-ओबैद विवाहित थे और उनके पांच बच्चे हैं। पीएफए के अनुसार, अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद शुरू हुए गाजा युद्ध में अब तक खेल और स्काउटिंग क्षेत्र से जुड़े 662 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 321 फुटबॉल समुदाय से थे। हमास प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़राइली सैन्य अभियान में गाजा में अब तक 61,258 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2023 में हमास के हमले में इज़राइल में 1,219 लोग मारे गए थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट