Sunday , November 23 2025

सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध…

सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध…

मुंबई, 10 अगस्त । साइ-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर बैदा अब प्राइम वीडियो पर रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध है। बैदा दर्शकों को एक रहस्यमय और डरावनी यात्रा पर ले जाती है, जिसमें आधुनिक थ्रिल और अलौकिक तत्वों का अनोखा मेल देखने को मिलता है। 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी, दमदार निर्देशन और रोमांचक प्रस्तुतिकरण के लिए खूब सराहा गया है।
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज़ गांव की है, जहाँ लगातार रहस्यमयी गायब होने की घटनाएं हो रही हैं। यहां एक पूर्व जासूस जो अब एक सेल्समैन बन चुका है, गांव पहुंचता है और खुद को एक रहस्यमयी साये पिशाच के चंगुल में फंसा हुआ पाता है। जैसे-जैसे वह एक दूसरी दुनिया में खिंचता चला जाता है, सच और झूठ का फर्क उसके लिए धुंधला होने लगता है। गांव वालों के साथ मिलकर वह पुरजोर कोशिश करता है खुद को मौत से बचाने के लिए और पिशाच के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए।
बैदा उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों में से है जिस पर यूट्यूब पर कई एक्सप्लेनर वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। खासकर साइंस फिक्शन और सुपरनैचुरल प्रेमियों के बीच इस फिल्म की डिजिटल रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार था।
फिल्म के निर्देशक पुनीत शर्मा हैं और मुख्य कलाकारों में सुधांशु राय, हितेन तेजवानी, मनीषा राय, सौरभ राज जैन, शोभित सुजय, तरुण खन्ना, अखलाक अहमद (आज़ाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा शामिल हैं।छायांकन अभिषेक मोदक ने और संपादन प्रथीक शेट्टी ने किया है।संगीत और बैकग्राउंड स्कोर कार्तिक चेन्नोजी राव और रोनाडा बक्केश ने दिया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट