Sunday , November 23 2025

अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ की फिल्म ‘निशानची’ का टीज़र रिलीज…

अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ की फिल्म ‘निशानची’ का टीज़र रिलीज…

मुंबई, 10 अगस्त अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया की फिल्म निशानची का टीजर रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म निशानची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म दो भाइयों की उलझी हुई ज़िंदगी को दिखाएगी, जो बिल्कुल अलग रास्तों पर चलते हैं और कैसे उनके फैसले उनकी तकदीर तय करते हैं। फिल्म निशांची से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। वह इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं।
फिल्म निशांची दो भाइयों की कहानी है, जो दिखने में एक जैसे हैं लेकिन जिंदगी में बिल्कुल अलग रास्तों पर चलते हैं, और जिनके फैसले उनकी तक़दीर तय करते हैं।
टीज़र की शुरुआत होती है एक दमदार लाइन से बिना बॉलीवुड, काउनों ज़िंदगी कैसे जिए? यहां मिलते हैं बबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) एक रंग-बिरंगा लोकल हीरो, जो अपनी स्टाइल और एटीट्यूड में कमाल है। उसके साथ दिखती हैं रिंकू (वेदिका पिंटो), जो हर कदम पर बबलू की टक्कर देती है।लेकिन तभी होता है असली ट्विस्ट यानी एंट्री होती है डबलू की। अम्मा (मोनिका पंवार) का आज्ञाकारी बेटा डबलू, उतना ही संस्कारी है जितना बबलू जुगाड़ू है। इस फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट