सामूहिक दुष्कर्म के अन्य दो फरार आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में…

हरिद्वार, 12 अगस्त। धनपुरा पथरी क्षेत्र में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म व छत से धक्का देने संबंधी मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को मंगलवार सुबह दबोचने में भी सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए दोनों आरोपितों के नाबालिग होने पर मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक दोनों को सरंक्षण में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया।
उल्लेखनीय है कि धनपुरा थाना पथरी निवासी पीडि़ाता के पिता ने 9 अगस्त को तहरीर देते हुए बताया कि उसी के गांव के अरविन्द व अन्य 02 युवकों ने उसकी नाबालिक बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में उठाकर ले जाकर पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकडे़ जाने के डर से उसे मकान की छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी थी।
शिकायत मिलते ही लगातार अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस टीम घटना के मुख्य आरोपी अरविन्द को पहले ही 10 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है। अपराध के नाबालिग आरोपियों के लिए बनाए गए नियम के तहत संरक्षण में लिए गए दोनों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किए गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal