दर्शक जड़ों से जुड़े, अलग हटकर कंटेंट से कनेक्ट करना चाहते हैं : गोपी पुथरन..

मुंबई, 15 अगस्त। निर्देशक गोदी पुथरन का कहना है कि ‘मंडला मर्डर्स’ और ‘मिर्जापुर’ की सफलता ने यह साबित किया है कि दर्शक जड़ों से जुड़े, अलग हटकर कंटेंट से कनेक्ट करना चाहते हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे होने के बाद भी ‘मंडला मर्डर्स’ भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज़ बनी हुई है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस सीरीज ने भारत में नेटफ्लिक्स के टॉप टीवी शो में पहला स्थान बनाए रखा है और पिछले हफ्ते ग्लोबल चार्ट्स में भी सातवें स्थान पर रही।
सीरीज़ के क्रिएटर गोपी पुथरन ने इस सफलता का श्रेय भारत की पौराणिक पहचान को दिया। एक छोटे, काल्पनिक कस्बे की पृष्ठभूमि पर बनी इस कहानी के बारे में गोपी का कहना है कि यदि फिल्ममेकर भारत की जड़ों और पहचान के प्रति सच्चे रहें तो दर्शकों से गहरा जुड़ाव हो सकता है।
गोपी ने कहा,“भारत एक ऐसा देश है जो अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ा है और उनसे प्रभावित भी है। हमारी डीएनए में मिथकों का होना हमारे बुजुर्गों द्वारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी सुनाई गई कहानियों की वजह से है, इसी कारण हम इस तरह की टोनॉलिटी वाले कंटेंट से तुरंत जुड़ जाते हैं। ‘मंडला मर्डर्स’ ने लोगों के मानस से जिस तरह जुड़ाव बनाया है, वह वाकई दिल को छू लेने वाला है। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी, जिसकी पहुंच देश के हर कोने में है, ने इसे उन दर्शकों तक भी पहुंचाया है जो भारत के मिथकों और रहस्यों से सजे कंटेंट को देखना पसंद करते हैं।”
गोपी ने कहा, “ग्लोबल स्तर पर भी, जो दर्शक भारत की पौराणिक पहचान के बारे में जिज्ञासु हैं, वे इस शो को बिंज-वॉच कर रहे हैं। यह देखना शानदार है कि भारत के छोटे शहर और कस्बे भी इस वजह से ‘मंडला मर्डर्स’ से जुड़ रहे हैं। यदि हम अपनी पहचान के प्रति सच्चे रहें, तो ‘मंडला मर्डर्स’ या ‘मिर्जापुर’ जैसी कहानियों के दर्शक हमेशा मिलेंगे। इसलिए हम इस अपार सफलता से बेहद उत्साहित हैं और मुझे यकीन है कि अब कई और मेकर्स इस जॉनर में कहानियां एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित होंगे।”
‘मंडला मर्डर्स’ का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है और इसे गोपी पुथरन एवं मनन रावत ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में वाणी कपूर लीड रोल में हैं, साथ ही वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम किरदार हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal