Wednesday , January 28 2026

बहुत ही शानदार बनी है ‘वॉर 2 : एनटीआर जूनियर..

बहुत ही शानदार बनी है ‘वॉर 2 : एनटीआर जूनियर..

मुंबई, मैन ऑफ़ द मासेस एनटीआर जूनियर का कहना है कि फिल्म वॉर 2 बहुत ही शानदार बनी है।
एनटीआर जूनियर ,14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एनटीआर का सामना ऋतिक रोशन से होगा।एनटीआर का कहना है कि दर्शक जल्द ही थिएटर में वॉर 2 का असली पागलपन देखेंगे।
एनटीआर ने कहा, “वॉर 2 पागलपन होने वाली है और फिल्म बहुत ही शानदार बनी है। आप 14 अगस्त को यह सनक देखेंगे। मेरा और ऋतिक रोशन गुरु का करियर लगभग एक ही समय शुरू हुआ था। जब मैंने बहुत साल पहले कहो ना प्यार है देखी थी, तो मैं पागल हो गया था। वह देश के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं। मेरी जर्नी उनकी प्रशंसा से शुरू हुई थी। इतने सालों बाद मुझे उनके साथ एक्ट और डांस करने का मौका मिला।”
एनटीआर का मानना है कि वॉर 2 सिर्फ उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं है, बल्कि यह ऋतिक रोशन का भी तेलुगु सिनेमा में आना है, क्योंकि फिल्म के तेलुगु वर्ज़न में ऋतिक अपनी ही डायलॉग्स की डबिंग करेंगे।उन्होंने कहा,“यह फिल्म सिर्फ एनटीआर के हिंदी सिनेमा में जाने की नहीं है, बल्कि असल में ऋतिक सर के तेलुगु सिनेमा में आने की है। मेरे परिवार, फैन्स और सभी शुभचिंतकों का आशीर्वाद और प्यार ही मुझे यहां तक लाया है।”
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यश राज फिल्म्स की वॉर 2, वर्ष 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। आदित्य चोपड़ा द्वारा वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट