आमिर खान ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीया जलाकर की…

मेलबर्न, 15 अगस्त। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीया जलाकर की।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 16वें एडिशन की शुरुआत शानदार अंदाज़ में हुई।आमिर खान ने पारंपरिक दीया जलाकर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यह सिर्फ एक सिनेमा महोत्सव की शुरुआत नहीं थी, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहरे सांस्कृतिक रिश्तों का प्रतीक भी बनी।
ओपनिंग नाइट को और खास बनाते हुए, आमिर खान ने बक्शो बॉन्डी का परिचय दिया, जिसके कलाकारों में टैलेंटेड अदाकारा तिलोत्तमा शोम और अभिनेता-निर्माता जिम सर्भ शामिल थे। 14 से 24 अगस्त तक चलने वाले इस 11-दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत ऊर्जा और उत्साह से हुई, जहां फिल्ममेकर, कलाकार और फिल्म प्रेमी एक साथ आए।
आमिर खान ने कहा, आईएफएफएम का उद्घाटन करना मेरे लिए सच में एक सम्मान है। यहां आकर और सिनेमा का जश्न मनाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं लंबे समय से यहां आने का सोच रहा था और अब आखिरकार आ सका हूं। मेरे सभी साथी आईएफएफएम की गर्मजोशी और मेहमाननवाज़ी की तारीफ करते थे, और अब मैं खुद उसे महसूस कर रहा हूं। मैं बक्शो बॉन्डी और बाकी सभी फिल्मों की टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेलबर्न का दर्शकवर्ग इन फिल्मों का भरपूर आनंद लेगा।
फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा, आमिर खान द्वारा आईएफएफएम 2025 का उद्घाटन कराना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। बक्शो बॉन्डी एक परफेक्ट ओपनिंग नाइट फिल्म है ।यह साहसी है, दिल को छूने वाली है, और वह कहानी कहने की कला दिखाती है जिसे हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ और तनुश्री दास जैसे टैलेंट्स का यहां मेलबर्न में होना इस बात का सबूत है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर तक पहुंच चुका है। इस साल का फेस्टिवल उसी उपलब्धि का जश्न मनाने और सिनेमा के ज़रिये दिलों को जोड़ने के लिए है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal