दिवाली गिफ्ट से लेकर युवाओं को 15 हजार रुपये तक, पीएम मोदी के 10 ऐलान जो तय करेंगे देश का भविष्य…

नई दिल्ली, 16 अगस्त लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता, तकनीकी प्रगति और युवाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर देश की दिशा और दशा तय करने वाले कई अहम ऐलान किए। आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 अहम बातें।
1- ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सलाम – पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जवानों की बहादुरी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा दी।
2- परमाणु धमकियों पर सख्त रुख – मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत परमाणु धमकियों को अब बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकियों व उनके समर्थकों को समान मानकर जवाब देगा।
3- विकसित भारत @ 2047 का संकल्प – उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया और सभी देशवासियों से इसमें योगदान देने की अपील की।
4- आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र – पीएम ने कहा कि विदेशी निर्भरता, खासकर अमेरिकी टैरिफ जैसे खतरे, विनाशकारी हो सकते हैं। इसलिए ‘मेक इन इंडिया’ और “दम ज्यादा, दाम कम” के मंत्र के साथ स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना जरूरी है।
5- मेड इन इंडिया जेट, सेमीकंडक्टर मिशन और अंतरिक्ष स्टेशन – मोदी ने बताया कि भारत में लड़ाकू विमानों के लिए अपने जेट इंजन, सेमीकंडक्टर मिशन और अपना स्पेस स्टेशन तैयार करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स’ की टास्क फोर्स गठित की गई है।
6- युवा शक्ति के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना – उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये मिलेंगे और कंपनियों को अधिक रोजगार देने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
7- नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार – मोदी ने अगले स्तर के जीएसटी सुधार की घोषणा की, जिसे उन्होंने जनता के लिए “दिवाली गिफ्ट” बताया, जिससे कर बोझ घटेगा।
8- कोविड और आतंक से लड़ाई में आत्मनिर्भरता का महत्व – उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ने भारत को महामारी और सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाया।
9- शांति, लेकिन संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं – भाषण में मोदी ने संदेश दिया कि भारत शांतिप्रिय है, पर अपनी संप्रभुता की रक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा।
10- खेल और कृषि क्षेत्र में उपलब्धियां – उन्होंने ‘खेलो भारत नीति’ के जरिए खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और बताया कि भारत गेहूं, चावल, फल व सब्जी उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, साथ ही 4 लाख करोड़ रुपये के एग्रो प्रोडक्ट्स का निर्यात हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal