खरगे के आवास पर गठबंधन के नेताओं की बैठक आज…

नई दिल्ली, 19 अगस्त । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की आज दिन में बैठक होगी जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए गठबंधन के उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे श्री खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग में होगी जिसमें गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। बैठक के तुरंत बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भी हो रहा है जिसमें गठबंधन की उम्मीदवार के नाम का खुलासा किया जा सकता है। गौरतलब है कि गठबंधन के नेता पहले ही कह चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद के लिए वे अपना उम्मीदवार उतारेंगे। उनका कहना था कि सत्ता पक्ष के उम्मीदवार आरएसएस पृष्ठभूमि के हैं और वह उनके खिलाफ उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal