Sunday , November 23 2025

भारत माता

भारत माता

-मीना जांगड़े-

आन दूं मान दूं
तेरे लिए मै जान दूं।
तेरा लाल हूं
सम्मान पे तेरे
अपना शीश कटाकर
उपहार दूं।
सर पर मुकुट सूर्य का
चांद का श्वेत माला दूं।
जितने भी हैं
आसमान पे तारे
तेरे कदमों पे वार दूं।
जितने भी है मुझमें
खून के कतरे,
तिलक के लिए निकाल दूं।
मैं हूं कलम का सिपाही
बेटा हूं तेरा, भारतवासी।
नजर गड़ाये जो तुझ पर
उसकी ऑखें मैं निकाल लूं
उंगली उठाये जो तुझ पर
उसका सर
तेरे कदमों में बलिदान दूं।
सम्मान पे तेरे
कई जनम मैं वार दूं।।

सियासी मियार की रीपोर्ट