Sunday , November 23 2025

आयुष्मान खुराना, शर्वरी, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू और अभिनव बिंद्रा ने देशवासियों से खेल अपनाने की अपील की…

आयुष्मान खुराना, शर्वरी, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू और अभिनव बिंद्रा ने देशवासियों से खेल अपनाने की अपील की…

मुंबई, 30 अगस्त। आयुष्मान खुराना, शर्वरी, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू और अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों से खेल अपनाने की अपील की है। 29 अगस्त को हर साल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर, बॉलीवुड सितारे और खेल जगत के दिग्गज एकजुट होकर देशवासियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करते नज़र आए।

इस अवसर पर आयुष्मान खुराना, शर्वरी, ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु, वेटलिफ्टिंग स्टार मीराबाई चानू और शूटिंग लीजेंड अभिनव बिंद्रा ने एक सशक्त वीडियो संदेश में लोगों से अपील की कि वे खेलों को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं। मुहिम को और मज़बूती देते हुए फिट इंडिया आइकॉन आयुष्मान खुराना और यंग फिट इंडिया आइकॉन शर्वरी ने भी खेल मंत्री डॉ. मांडविया का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और व्यक्तिगत तौर पर लोगों को खेलकूद की जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट