फिल्म ‘पाइरेट्स’ के लिये कोडिंग और डार्क वेब की भाषा सीख रहे हैं प्रियांशु पेनुली…
मुंबई,अभिनेता प्रियांशु पेनुली फिल्म ‘पाइरेट्स’ में हैकर की भूमिका को असली अंदाज़ देने के लिए कोडिंग और डार्क वेब की भाषा सीख रहे हैं। प्रियांशु पेनुली, जो अपनी मेहनत और अलग-अलग तरह की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, अपनी आने वाली फिल्म पाइरेट्स में एथिकल हैकर का किरदार निभा रहे हैं। इस गहरे और इंटेंस थ्रिलर के लिए वह कोडिंग भाषाएं सीख रहे हैं और डार्क वेब की शब्दावली को समझ रहे हैं, जिससे उनका किरदार पूरी तरह असली लगे। चाहे पिप्पा और रश्मि रॉकेट के लिए सख्त शारीरिक बदलाव करना हो, या एक्सट्रैक्शन में बांग्लादेशी गैंगस्टर की बोली और लहजे को सीखना ,प्रियांशु हमेशा अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं। यही वजह है कि आज उन्हें इंडस्ट्री के सबसे मेहनती और ट्रांसफॉर्मेटिव अभिनेताओं में गिना जाता है।
पाइरेट्स की तैयारी को लेकर प्रियांशु ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि अपना होमवर्क करना ज़रूरी है। चाहे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हो, कोई बोली सीखनी हो, या किरदार की मानसिकता समझनी हो ,मैं उसमें पूरी तरह डूब जाता हूं। पाइरेट्स में मैं एथिकल हैकर का रोल कर रहा हूं, और इसके लिए मुझे यह समझना ज़रूरी था कि ऐसे लोग कैसे सोचते हैं। इसलिए मैंने कोडिंग की क्लासेस लीं और डार्क वेब की भाषा सीखनी शुरू की। मैं बस स्क्रीन पर कीबोर्ड दबाने का दिखावा नहीं करना चाहता था, बल्कि सच में जानना चाहता था कि मैं क्या कर रहा हूं और क्या कह रहा हूं। हैकिंग की दुनिया गहरी और मानसिक रूप से जटिल होती है। मैं चाहता हूं कि दर्शक मेरे किरदार पर यकीन करें और उसकी भावना महसूस करें, इसलिए तकनीकी भाषा और हैकर्स की अकेलेपन की दुनिया को समझना बहुत ज़रूरी था।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal