उफ्फ ये सियापा का गाना दिल परिंदा रिलीज…

मुंबई, 30 अगस्त। फिल्म उफ्फ ये सियापा का गाना दिल परिंदा रिलीज हो गया है। फिल्म उफ्फ ये सियापा की कहानी इसके टाइटल की तरह ही बिल्कुल अनोखी है। बिना किसी डायलॉग की इस फिल्म में ए.आर. रहमान की धुनें कहानी में इमोशंस और प्यार भर देती हैं। जी. अशोक द्वारा निर्देशित फिल्म उफ्फ ये सियापा एक साइलेंट कॉमेडी है, जिसके मजेदार ट्रेलर के रिलीज के बाद अब मेकर्स इसका फर्स्ट सॉन्ग दिल परिंदा लेकर आएं हैं। इस खुशियों से भरे अपबीट ट्रैक को खुद ए.आर. रहमान ने गाया और कंपोज भी किया है, साथ ही इसके बोल कुमार ने लिखें हैं। फिल्म के पहले गाने दिल परिंदा में सोहम शाह, नुसरत भरूचा और नोरा फतेही साथ नजर आ रहे हैं। गाने के मेकिंग के बारे में बात करते हुए ए.आर. रहमान ने कहा,, “मैं चाहता था कि दिल परिंदा का कंपोजिशन सरल, उत्साह और खुशियों से भरा लगे। क्योंकि फिल्म खामोशी के जरिए अपनी कहानी कहती है। तो, इस तरह से यह गाना अपने सुर से भावनाएं जाहिर करता है।” ‘उफ्फ ये सियापा’ लव फिल्म्स की पेशकश है। इसे जी. अशोक ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘उफ्फ ये सियापा’ 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal