Sunday , November 23 2025

करण टैकर ने यशराज स्टूडियो में शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को याद किया…

करण टैकर ने यशराज स्टूडियो में शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को याद किया…

मुंबई, 30 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने यशराज स्टूडियो में शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। टीवी के हार्टथ्रॉब से लेकर ओटीटी और फिल्मों तक, करण टैकर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन उनके करियर की शुरुआत हुई थी यशराज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी से,जिसमें सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान लीड में थे।

करण टैकर ,हमेशा शाहरुख़ को अपना हीरो बताते आए हैं। हालांकि फिल्म में उनका सीधा स्क्रीन-टाइम शाहरुख़ के साथ नहीं था, लेकिन सालों बाद जब उन्होंने एक अवॉर्ड शो होस्ट किया तो स्टेज शेयर करने का मौका मिला। वही क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। करण ने बताया कि वही उनका शाहरुख़ से पहली बार आमना-सामना था।

करण टैकर ने कहा, “यशराज स्टूडियो में अवॉर्ड्स हो रहे थे और मेरा मेकअप रूम शाहरुख़ सर के सामने था। उनका दरवाज़ा खुला था और मैं झांक-झांक कर देख रहा था। हीरो सामने हो तो कौन नहीं झांकेगा! पहली बार बस एक हैलो हुआ और फिर सीधे स्टेज पर उनसे रूबरू हुआ। दिल धड़कना तो नैचुरल था, क्योंकि सामने वही थे जिन्हें मैं हमेशा से अपना हीरो मानता आया हूं।”

करण टैकर ने कहा, “कभी-कभी जब मैं वो वीडियो देखता हूं तो सोचता हूं यार, मैं तो पूरा फैनबॉय मोड में चला गया था। बस उन्हें देखता रह गया, बोलती बंद! पर यही तो उनकी खासियत है ।कूल, चार्मिंग और इतना प्यारा कि इंसान बस उनको सुनता ही रह जाए।” करण ने बताया कि हाल की दिवाली पार्टी में उन्हें शाहरुख़ के साथ थोड़ा डांस करने का भी मौका मिला और वो उनके लिए “ड्रीम मोमेंट” था।

सियासी मियार की रीपोर्ट