Sunday , November 23 2025

16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में जियो स्टूडियोज़ की तीन फिल्में होगी प्रदर्शित…

16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में जियो स्टूडियोज़ की तीन फिल्में होगी प्रदर्शित…

मुंबई, 03 सितंबर जियो स्टूडियोज़ की तीन फिल्में ‘घमासान’, ‘साली मोहब्बत’ और ‘बन टिक्की’ 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की जायेंगी। जियो स्टूडियोज की ये फिल्में “भारत से दुनिया तक” नामक विशेष रूप से तैयार किए गए सेक्शन में प्रदर्शित होंगी। इस सेक्शन में तीन अलग-अलग शैलियों की फिल्में शामिल की गई हैं, जो एक साथ देखने पर भारत के फ़िल्मों की बहुआयामी तस्वीर पेश करती हैं। ग्रामीण जीवन की गहराइयों से लेकर शहरी जीवन की जटिलताओं तक, ये फिल्में भारतीय मूल्यों, जज़्बे और बदलती पहचान का विस्तृत परिदृश्य प्रस्तुत करती हैं। यह फेस्टीवल 18 से 21 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें जियो स्टूडियोज़ की फिल्मों को ख़ास सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, दक्षिण एशियाई फिल्मकारों की रचनात्मकता और कला को वैश्विक मंच पर उजागर करने के लिए प्रसिद्ध फेस्टिवल है, जो हमेशा से विविध आवाज़ों और अनोखी कहानियों को प्रस्तुत करता रहा है। इस वर्ष जियो स्टूडियोज़ का विभिन्न प्रतिभाशाली फिल्मकारों के साथ सहयोग, दक्षिण एशियाई सिनेमा की पहुँच को दुनिया भर में और मज़बूत बनाने की इसकी प्रतिबद्धता को और स्पष्ट करता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट