Sunday , November 23 2025

नाव बने ताबूत, एक हफ्ते में अफ्रीका में 129 लोगों की डूबकर मौत, नाइजीरिया-मॉरिटानिया में मातम..

नाव बने ताबूत, एक हफ्ते में अफ्रीका में 129 लोगों की डूबकर मौत, नाइजीरिया-मॉरिटानिया में मातम..

अबुजा, 04 सितंबर। नाइजीरिया के नॉर्थ-सेंट्रल इलाके में एक भीषण नाव हादसे ने दर्जनों परिवारों को मातम में डुबो दिया. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इससे पहले 29 अगस्त को मॉरिटानिया के तट पर एक नाव डूबी, जिसमें 69 लोग मारे गए. एक ही सप्ताह में अफ्रीका में हादसे से 129 लोगों की मौत हुई है. नाइजीरिया का हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब 100 से अधिक सवारियों को लेकर एक नाव नदी में डूब गई. यह नाव मालाले जिले के तुंगन सुले गांव से रवाना हुई थी और दुख जताने (संवेदना यात्रा) के लिए डुग्गा जा रही थी. रास्ते में, नाइजर स्टेट के बोरगु इलाके में गौसावा कम्युनिटी के पास यह नाव नदी में डूबे एक बड़े पेड़ के तने से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाव पलट गई और लोग नदी में बहने लगे. बोरगु लोकल गवर्नमेंट एरिया के चेयरमैन अब्दुल्लाही बाबा आरा ने बताया कि मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘नाव हादसे में मौत का आंकड़ा 60 तक पहुंच चुका है. दस लोग गंभीर हालत में मिले हैं और कई की तलाश अभी भी जारी है.’ हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. शगुमी जिले के प्रमुख सादु इनुआ मुहम्मद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, ‘मैं दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक वहीं था. नाव में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. हमने 31 शवों को नदी से निकाला और नाव को भी बाहर निकाल लिया. बाद में मृतकों की संख्या 60 हो गई.’

मरने वाले ज्यादातर महिला और बच्चे
मुहम्मद ने आगे बताया कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. मंगलवार को ही चार शवों को इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार दफनाया गया. नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि स्थानीय गोताखोरों और बचावकर्मियों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है. एजेंसी ने यह भी माना कि नाव ओवरलोड थी और इसी कारण हादसा इतना बड़ा हुआ. इस त्रासदी ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है. जिन परिवारों ने अपने परिजन खो दिए हैं, उनका दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

पहले भी हुआ हादसा
इसी हफ्ते अफ्रीकी देश मॉरिटानिया के तट पर भी एक दर्दनाक नाव हादसा हुआ, जिसमें 69 प्रवासी डूबकर मौत के शिकार हो गए. कोस्टगार्ड अधिकारियों के मुताबिक, यह नाव गाम्बिया से रवाना हुई थी और इसमें करीब 160 लोग सवार थे, जिनमें से कई सेनेगल और गाम्बिया के नागरिक थे. हादसा तब हुआ जब राजधानी नौआकोशॉट से 80 किलोमीटर दूर नाव पर सवार लोगों ने तटीय कस्बे की रोशनी देखी और अचानक एक ही तरफ झुक गए. इससे नाव पलट गई और लोग समुद्र में डूब गए.

सियासी मियार की रीपोर्ट