करनवीर शर्मा ने शिक्षक दिवस पर अपने दो सबसे बड़े गुरुओं को याद किया…
मुंबई बॉलीवुड अभिनेता करनवीर शर्मा ने शिक्षक दिवस पर अपने दो सबसे बड़े गुरु पिता केवल शर्मा, और अभिनेता अनुपम खेर को याद किया है।
करनवीर ने कहा, मेरे पापा ने हमेशा मुझे सिखाया कि खुद के प्रति सच्चे रहो, अपने दिल की सुनो और कभी हार मत मानो। उन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक चाबी का गुच्छा गिफ्ट किया था।ये चाबी का गुच्छा हमेशा मेरे बेडसाइड पर रहता है और मुझे रोज़ याद दिलाता है कि हार मानने का नाम ही नहीं लेना। पापा की सबसे बड़ी खूबी है उनकी विनम्रता ,हर किसी से दया से पेश आना और कभी अपना चरित्र न खोना। आज शिक्षक दिवस पर पर मैं उनसे मिली इस सीख के लिए सबसे ज़्यादा आभारी हूं।
करनवीर ने अपने दूसरे गुरु अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा,”मैं अनुपम सर और उनके सहयोगी सूरज सर का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ। एक्टर पीप्रेयर्स में मैंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारा। जब बाकी लोग शक कर रहे थे, तब उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और आगे बढ़ने की हिम्मत दी। आज जो भी मैं हूँ, उसमें उनकी गाइडेंस और मोटिवेशन का बहुत बड़ा हाथ है।”
करनवीर शर्मा जल्द ही काजोल के साथ द ट्राायल सीजन 2 में नज़र आने वाले हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal