एमएएमसी और मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में मचा हड़कंप..

नई दिल्ली, 09 सितंबर। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था मंगलवार सुबह उस समय हिल गई जब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया कि एमएएमसी में दोपहर 2:45 बजे और मुख्यमंत्री सचिवालय में 3:30 बजे विस्फोट होगा। सूचना मिलते ही पूरे प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट कर दिया गया और दोनों स्थानों पर सघन तलाशी अभियान आरंभ कर दिया गया।
धमकी भरे ईमेल से खलबली
सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह ईमेल प्राप्त होते ही दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) तथा बम डिस्पोजल टीमें मौके पर पहुंचीं और संदिग्ध वस्तुओं की तलाश शुरू की। एमएएमसी के डॉक्टरों, छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया जबकि मुख्यमंत्री सचिवालय में भी प्रशासनिक कार्य सीमित कर दिए गए।
जांच एजेंसियां एक्शन मोड में
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह ईमेल हाल ही में सामने आए कुछ फर्जी धमकी संदेशों से मिलता-जुलता प्रतीत हो रहा है। फिर भी प्रशासन ने कोई जोखिम न उठाते हुए पूर्ण सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय : एडिशनल डीसीपी-1 सेंट्रल, एसीपी कमला मार्केट और एसएचओ आईपी एस्टेट मौके पर मौजूद रहकर तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं। एंटी-सबोटाज जांच जारी है।
एमएएमसी परिसर : एटीओ आईपी एस्टेट के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गहन जांच अभियान संचालित किया।
साइबर जांच : सेंट्रल जिला साइबर थाना ईमेल की उत्पत्ति और प्रेषक की पहचान में जुटा है।
अन्य एजेंसियां : दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल सेल को भी इस अभियान में सम्मिलित किया गया है।
घबराएं नहीं, सतर्क रहें
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शांति और संयम बनाए रखें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया, “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।”
फर्जी धमकियों का सिलसिला
हाल के वर्षों में देश के अनेक शहरों में इस प्रकार के फर्जी बम धमकी वाले ईमेल देखे गए हैं। अधिकांश मामलों में यह महज अफवाह या शरारत साबित हुए, लेकिन दिल्ली जैसी संवेदनशील राजधानी में किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जाता। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, हर संभावना को गंभीरता से परखा जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal