अदाणी पावर को मध्य प्रदेश में 1,600 मेगावाट ताप बिजली परियोजना का ठेका, 21 हजार करोड़ का निवेश करेगा समूह…

अहमदाबाद, 12 सितंबर । अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से अनूपपुर जिले में प्रस्तावित 1,600 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली परियोजना का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी को हाल ही में संपन्न निविदा प्रक्रिया में पहले 800 मेगावाट की क्षमता का ऑर्डर मिला था, जिसके बाद ‘ग्रीनशू ऑप्शन’ के तहत अतिरिक्त 800 मेगावाट का अनुबंध भी प्रदान किया गया है। इस तरह अदाणी पावर को परियोजना की कुल 1,600 मेगावाट क्षमता का ठेका मिल गया है।
भारी निवेश की तैयारी
अदाणी समूह इस परियोजना और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि परियोजना को डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंस, ओनरशिप एंड ऑपरेशन (डीबीएफओओ) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। दोनों इकाइयों को निर्धारित समयसीमा, यानी 60 महीनों के भीतर चालू करने का लक्ष्य है।
बिजली दर और आपूर्ति
800-800 मेगावाट की दोनों इकाइयों से उत्पन्न बिजली को 5.838 रुपये प्रति यूनिट की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर होगी और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
शेयर बाजार में तेजी
इस अनुबंध की घोषणा के बाद अदाणी पावर के शेयरों में तेजी देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 639 रुपये पर खुला और सुबह 11 बजे तक 2.08% की बढ़त के साथ 646.65 रुपये पर पहुंच गया।
हाल के बड़े ऑर्डर
अदाणी पावर ने पिछले 12 महीनों में कुल 5 बड़े बिजली आपूर्ति अनुबंध हासिल किए हैं। इस अवधि में कंपनी को कुल 7,200 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट्स का ठेका मिला है, जिससे निजी क्षेत्र में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत हो गई है।
ऊर्जा क्षेत्र में अहम कदम
ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, यह परियोजना न केवल मध्य प्रदेश की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देगी। अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से संचालित होने वाली यह इकाई कम ईंधन में अधिक उत्पादन करेगी, जिससे उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal