Sunday , November 23 2025

रूस ने पोलैंड से बेलारूस के साथ सीमा बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार का आह्वान किया…

रूस ने पोलैंड से बेलारूस के साथ सीमा बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार का आह्वान किया…

मास्को, 12 सितंबर । रूस ने पोलैंड से बेलारूस के साथ सीमा बंद करने के अपने फैसले पर जल्द से जल्द पुनर्विचार करने का आह्वान किया है।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोलैंड की कार्रवाई का उद्देश्य “यूरोप के मध्य में तनाव को और बढ़ाने की नीति को उचित ठहराना है।” उन्होंने कहा, “पोलैंड की एकतरफा कार्रवाई से उसके उन अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को गंभीर नुकसान होगा जो पोलैंड-बेलारूसी सीमा का इस्तेमाल व्यापारिक आदान-प्रदान के लिए करते हैं।”

पौलेंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि उनका देश “बेहद आक्रामक” रूस-बेलारूस सैन्य अभ्यास “ज़ापद-2025” के सिलसिले में गुरुवार आधी रात से बेलारूस के साथ अपनी सीमा पूरी तरह से बंद कर देगा।

सुश्री ज़खारोवा ने ज़ोर देकर कहा कि ये अभ्यास नियमित रूप से उचित सार्वजनिक कवरेज के साथ आयोजित किए जाते हैं और पोलैंड सहित यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन के सभी भागीदार देशों के प्रतिनिधियों को अभ्यास देखने के लिए आमंत्रित किया गया था।

बेलारूस विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पोलैंड के प्रभारी राजदूत को तलब किया और पोलैंड के इस फैसले पर मौखिक विरोध दर्ज कराया। मंत्रालय ने कहा कि पोलैंड के इस एकतरफा कदम से पूरी यूरोपीय संघ-बेलारूस सीमा प्रभावित होने की आशंका है, जिससे लोगों और सामानों की आवाजाही बाधित होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट