Sunday , November 23 2025

एसटी20 में गांगुली से रहेगी भारी अपेक्षाएं : डोनाल्ड…

एसटी20 में गांगुली से रहेगी भारी अपेक्षाएं : डोनाल्ड…

जोहांसबर्ग, 15 अगस्त भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस बार दक्षिण अफ्रीका की टी20 क्रिकेट लीग एस ए 20 में कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। इसी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा है कि गांगुली पर पहली बार एसए20 में कोचिंग को लेकर दबाव होगा क्योंकि प्रशंसकों को उनसे काफी अपेक्षाएं रहेंगी। डोनाल्ड ने हालांकि कहा कि अपने लंबे अनुभव को देखते हुए गांगुली बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे। इस पूर्व तेज गेंदबाज के अनुसार गांगुली की क्रिकेट को लेकर समझ काफी अच्छी है जिससे वह किसी भी प्रकार के विपरीत हालातों का सामना करने में सक्षम हैं। गांगुली को इस साल के अंत में शुरू होने वाले एसए 20 के चौथे चरण के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स का कोच बनाया गया है। ये टी20 फ्रेंचाइजी कोचिंग के भारी दबाव वाले माहौल में उनका पहला कदम होगा। डोनाल्ड ने कहा, ‘गांगुली के पास बेहतरीन क्रिकेट समझ है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ अपने अनुभव का बेहतर तरीके से उपयोग करेंगे । उनकी टीम बहुत अच्छी है और उनके प्रशंसक भी बहुत अच्छे हैं। हमें दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम देखने को मिलेंगे। प्रिटोरिया के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी इसी कारण उनका दबाव रहेगा, पर इससे निपटने के लिए उनके पास अच्छी योजना रहेगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट