एफपीआई ने सितंबर में निकाले 8,610 करोड़ रुपये.

मुंबई, 15 अगस्त । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर माह में अबतक घरेलू पूंजी बाजार से 8,610 करोड़ रुपये निकाले हैं। एफपीआई ने इक्विटी में 10,782 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। डेट में उनका निवेश शुद्ध रूप से सकारात्मक रहा है। उन्होंने डेट में 2,968 करोड़ रुपये लगाये।
हाइब्रिड इनस्ट्रूमेंट और म्यूचुअल फंड से एफपीआई ने पूंजी निकासी की। हाइब्रिड में उन्होंने 82 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड में 718 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। यह लगातार चौथा महीना है जब एफपीआई बाजार में बिकवाल बने हुये हैं। हालांकि सिर्फ पिछले सप्ताह की बात करें तो उन्होंने सकारात्मक रहा है। इससे पहले अगस्त में उन्होंने भारतीय पूंजी बाजार से 20,635 करोड़ रुपये, जुलाई में 5,261 करोड़ रुपये और जून में 7,769 करोड़ रुपये निकाले थे। इस साल जनवरी से अबतक उन्होंने शुद्ध रूप से 80,649 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की है। इस दौरान मार्च और मई को छोड़कर शेष सभी महीनों में वे बिकवाल रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal