मेजर लीग सॉकर: इंटर मियामी ने सिएटल साउंडर्स को 3-1 से हराया…

फोर्ट लौडरडेल, 18 सितंबर। लियोनेल मेसी ने एक गोल और एक असिस्ट करते हुए इंटर मियामी को मंगलवार रात सिएटल साउंडर्स पर 3-1 की जीत दिलाई। यह मुकाबला लीग्स कप फाइनल में साउंडर्स से हार के दो हफ्ते बाद खेला गया। लीग्स कप फाइनल में 31 अगस्त को साउंडर्स ने इंटर मियामी को 3-0 से हराया था। लेकिन इस बार मेसी ने 12वें मिनट में शानदार आउटसाइड-ऑफ-द-फुट पास देकर जोर्डी आल्बा को असिस्ट किया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
41वें मिनट में आल्बा ने वापसी करते हुए मेसी को असिस्ट किया, जिन्होंने गेंद को नेट में डालकर स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही रोड्रिगो डी पॉल के कॉर्नर पर इयान फ्रे ने हेडर से गोल कर इंटर मियामी की बढ़त 3-0 कर दी। सिएटल के लिए ओबेड वर्गास ने 69वें मिनट में गोल किया, जो मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस पर आया। इंटर मियामी के स्टार लुइस सुवारेज़ इस मैच में भी नहीं खेले। वह लीग्स कप फाइनल में विपक्षी कोचिंग स्टाफ पर थूकने की घटना के बाद लगी तीन मैचों की पाबंदी का दूसरा मुकाबला मिस कर रहे थे।
मेसी के पास 76वें मिनट में दूसरा गोल करने का मौका था, लेकिन गोलकीपर स्टीफन फ्रे ने उनका प्रयास रोक दिया। वहीं, इंटर मियामी के नए खिलाड़ी माटेओ सिल्वेट्टी ने क्लब के लिए डेब्यू किया। इंटर मियामी अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को डी.सी. यूनाइटेड के खिलाफ खेलेगी, जबकि सिएटल साउंडर्स रविवार को ऑस्टिन एफसी से भिड़ेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal