ताहा शाह बदुशा ने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण अभियान को दिया समर्थन…

नयी दिल्ली, 18 सितंबर । अभिनेता ताहा शाह बदुशा ने मशहूर डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प वॉक किया और एक नेक मकसद से जुड़ते हुए 1,000 से अधिक बच्चों को सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण से बचाने के लिए जागरूकता और धन जुटाने का हिस्सा बने। यह शो फैशन, सेवा और उद्देश्य का संगम था, जिसने यह साबित किया कि कला और ग्लैमर भी सामाजिक बदलाव का साधन बन सकते हैं। ताहा के शोस्टॉपर बनने से इस कार्यक्रम ने सर्वाइकल कैंसर जैसी एक रोकी जा सकने वाली मगर जानलेवा बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर खास ध्यान केंद्रित किया।
इस पहल का हिस्सा बनने पर ताहा शाह बदुशा ने कहा,रैम्प पर चलना हमेशा रोमांचक होता है, लेकिन जब मकसद इतना महत्वपूर्ण हो, तो इसका मायना और भी गहरा हो जाता है। सर्वाइकल कैंसर रोका जा सकता है, फिर भी यह कई ज़िंदगियों को प्रभावित करता है। यदि मेरी मौजूदगी से जागरूकता फैले और एक भी बच्चा टीकाकरण से सुरक्षित हो जाए, तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा। आज उठाया गया हर कदम, आने वाले कल की मासूम ज़िंदगियों को बचाने की दिशा में कदम है। फैशन जगत के दिग्गजों रोहित गांधी और राहुल खन्ना तथा ताहा जैसे प्रभावशाली कलाकारों का यह सहयोग दर्शाता है कि मनोरंजन और फैशन इंडस्ट्री मिलकर वकालत और जागरूकता के लिए कितने सशक्त मंच बना सकते हैं।एक अभिनेता और रोल मॉडल के रूप में ताहा शाह बदुशा का यह प्रयास ग्लैमर से कहीं आगे जाकर उनकी उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वे अपनी आवाज़ और मौजूदगी का इस्तेमाल समाज की सच्ची भलाई के लिए करते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal