होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 स्पैनिश और इंग्लिश में डब कर अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिये होगी रिलीज…

मुंबई, 19 सितंबर । होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 स्पैनिश और इंग्लिश में डब कर अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिये रिलीज की जायेगी।
होम्बले फिल्म्स की कंतारा जब साल 2022 में रिलीज हुई थी। तब यह फिल्म सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर सामने आई, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई अपने नाम की थी। साथ ही इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में भी अपनी छाप छोड़ी, ऐसे में बतौर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने दुनिया भर में ऐसी नींव रखी कि अब इसका प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 तैयार हो रहा है।
फिल्म कंतारा ने न सिर्फ भारतीय प्रवासियों पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि उन देशों के फिल्म लवर्स के साथ भी गहराई से जुड़ी जिनके सांस्कृतिक संबंध भारत से मिलते जुलते हैं। मेक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली, वेनेजुएला और दूसरे देशों के दर्शक 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की सांस्कृतिक थीम से बहुत ज़्यादा जुड़ पाए। इन देशों के गैर-प्रवासी दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने भी ‘कंतारा’ को अपनाया और इसके मजबूर फैंस बन गए।
इसके अलावा, दुनिया भर में शानदार सिनेमा की तारीफ करने वाले कई देशों में, 2022 की इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी के लिए बहुत प्यार मिला है। अब इसी मांग को देखते हुए, फिल्म मेकर ने इसे स्पेनिश और अंग्रेजी में डब करके दुनिया भर के कई देशों में रिलीज करने का फैसला किया है।
यह फिल्म 02 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal