प्रधानमंत्री मोदी शाम पांच बजे राष्ट्र को करेंगे सम्बोधित.

नई दिल्ली, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।
कार्यालय ने प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित कार्यक्रम के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। पर समझा जा रहा है कि श्री मोदी वैश्विक भूराजनैतिक बदलावों और अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक परिवेश की चुनौतियों के बीच सरकार की सोच को साझा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विश्व बाजार की बढ़ती चुनौतियों के बीच मोदी सरकार के नेतृत्व में जीएसटी परिषद ने अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में नई पीढी के सुधारों का फैसला किया है। जीएसटी की नई दरें आज आधी रात के बाद लागू होने जा रही है।
प्रधानमंत्री व्यापार जगत से जीएसटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने की अपील कर सकते है।
गौरतलब है कि इस समय जीएसटी की 12 प्रतिशत दर में आने वाली 99 प्रतिशत वस्तुयें पांच प्रतिशत के अन्तर्गत आ गयी है। जिससे उपभोक्ताओं के लिए चीजें सस्ती होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने अभी सत्रह सितम्बर को अपनी 75 वीं वर्षगांठ मनायी है जिस पर उन्हें देश और दुनियाभर के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से शुभकामनायें प्राप्त हुयी और उनके नेतृत्व की सराहना की गयी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal