भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2025 की तैयारियों को देगी अंतिम रूप…

नई दिल्ली, 26 सितंबर । एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2025 (सैंटियागो, चिली) की तैयारियों के मद्देनज़र भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। इस दौरे पर भारतीय टीम कुल पांच मुकाबले खेलेगी। ये मैच 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कैनबरा स्थित नेशनल हॉकी सेंटर में खेले जाएंगे।
पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया जूनियर महिला टीम के खिलाफ होंगे, जबकि शेष दो मुकाबले 30 सितम्बर और 2 अक्टूबर को कैनबरा चिल क्लब के खिलाफ खेले जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया की प्रीमियर हॉकी वन लीग में हिस्सा लेती है।
टीम की कमान कप्तान ज्योति सिंह के हाथों में है और कोच तुषार खांडेकर इस दौरे में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। खांडेकर ने बताया कि यह सीरीज़ टीम के लिए बेहद अहम होगी क्योंकि इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में अनुभव मिलेगा और आगामी विश्व कप से पहले टीम अपनी कमजोरियों और मजबूत पक्षों को परख पाएगी।
भारतीय टीम इससे पहले जून में यूरोप दौरे पर गई थी, जहां उसने बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच मैच खेले थे। उस दौरे में भारत ने बेल्जियम को लगातार तीन बार हराया था, ऑस्ट्रेलिया को भी मात दी थी, जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ कड़े मुकाबले में शूटआउट में हार झेलनी पड़ी थी।
कोच तुषार खांडेकर ने कहा, “यूरोप दौरे के बाद हमने अपनी संरचनात्मक खेल शैली और व्यक्तिगत तकनीकी कौशल पर काफी काम किया है। पिछले तीन महीनों में टीम ने काफी सुधार किया है और इस दौरे में हम वही प्रदर्शन दिखाना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बेंगलुरु कैंप में तैयारी अच्छी रही है। हमारा मकसद है कि विश्व कप से पहले किन क्षेत्रों पर और मेहनत करनी है, यह पहचान सकें और खुद को प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों में परख सकें।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal